CWC की बैठक का दूसरा दिन आज, शनिवार की बैठक में केंद्र सरकार को राजनीतिक, आर्थिक, और राष्ट्रीय सुरक्षा में बताया पूरी तरह विफल

Share

कांग्रेस की नई कार्य समिति (CWC) की हैदराबाद में चल रही बैठक का आज दूसरा दिन है। आज पार्टी एक विजय रैली आयोजित करेगी और तेलंगाना के लिए 5 गारंटियों की घोषणा करेगी। शनिवार की बैठक में कहा गया है कि केंद्र सरकार राजनीतिक, आर्थिक, और राष्ट्रीय सुरक्षा में पूरी तरह विफल रही है। इसमें दावा किया गया है कि भाजपा देश के संविधानिक और संघीय ढांचे के लिए चुनौती है।

इस बैठक में कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, छ्त्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल समेत कई नेता शामिल हुए हैं।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रमोद मोदी को लिखा पत्र

वहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा महासचिव प्रमोद मोदी को पत्र लिखकर बताया है कि वे 17 सितंबर को नई संसद में ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे। उन्होंने कहा कि वे कार्य समिति की दो दिनी बैठक के लिए हैदराबाद आए हुए हैं। उन्हें संसद के कार्यक्रम का इनवाइट 15 सितंबर की शाम को मिला था, जबकि ये बैठक काफी दिन पहले से तय थी।

ये भी पढ़ें- रामचरित मानस पर विवादित बयानः तेजप्रताप ने दे दी नसीहत