खेल

Asian Games 2023 टीम इंडिया है तैयार

चीन के हांगझोऊ में 19वें एशियन गेम्स का आयोजन 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक होगा.  झेजियांग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी ग्राउंड में सभी मुकाबले खेले जाएंगे. वहीं एशियन गेम्स में क्रिकेट इवेंट में भारत की महिला और पुरुष दोनों ही टीमें हिस्सा लेंगी।

 बीसीसीआई पहले ही दोनों टीमों का ऐलान कर चुकी है. भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का नेतृत्व ऋतुराज गायकवाड़ जबकि महिला टीम का नेतृत्व हरमनप्रीत कौर करेंगी, हालांकि, हरमनप्रीत कौर पर 2 मैचों का प्रतिबंध लगा है. इसलिए अगर भारतीय महिला क्रिकेट टीम फाइनल में पहुंचती है तभी हरमनप्रीत कौर को खेलने का मौका मिल पाएगा।

 19वें एशियन गेम्स में महिला क्रिकेट इवेंट की शुरुआत 19 सितंबर से होगी जबकि फाइनल 26 सितंबर को खेला जाएगा. वहीं पुरुष इवेंट की शुरुआत 28 सितंबर से 7 अक्टूबर तक होगा।

एशियन गेम्स 2023 के लिए भारतीय पुरुष टीम:

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे.

रिजर्व खिलाड़ी – साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, साई सुदर्शन, दीपक हुड्डा, यश ठाकुर.

Related Articles

Back to top button