Bihar

BIHAR: स्कूली बच्चों से भरी नाव पलटने से 34 में से 18 छात्र लापता, मचा हड़कंप

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक बड़ा हादसा हुआ है। जहां बच्चों को स्कूल लेकर जा रही नाव पलट गयी है। जिसके बाद 18 बच्चे लापता बताये जा रहे हैं। नाव पर 34 बच्चे सवार थे। मौके पर एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है। घटना गायघाट थाना क्षेत्र का है। हादसा बागमती नदी में हुआ है।

भटगामा पीपल घाट से बच्चे जब स्कूल जा रहे थे तब यह हादसा हुआ है। बता दें कि मामले में अभी जिले के अधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं।

हादसे के बाद स्थानीय गोताखोर बच्चों को निकालने में लगे हैं। उन्होंने कई बच्चों को बाहर निकाला है लेकिन अभी भी 18 बच्चे लापता बताए जा रहे हैं। घटना के बाद मौके पर कोहराम मच गया है। लोगों की भारी भीड़ जुटी है। नदी में तेज बहाव है इस वजह से बच्चों को निकालने में गोताखोरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें: मौसम विभाग का पूर्वानुमानः रहें सतर्क, रहें सावधान

Related Articles

Back to top button