हैलो मामा…, मम्मी को सभी ने मिलकर मार दिया

विवाहिता की हत्या।
भवानीपुर के नवटोलिया गांव में एक विवाहिता की हत्या कर दी गई। आरोप है कि विवाहिता ने अपनी पति के अवैध संबंधों का विरोध किया। इस पर उसे मार दिया गया। घटना की सूचना किसी तरह मृतका की बेटी ने अपने मामा को फोन से दी।
शव से आ रही थी दुर्गंध, आरोपी फरार
बताया गया कि नवटोलिया गांव निवासी उमा के पति का अपनी भाभी से अवैध संबंध था। जब इस बात का पता उमा को चला तो उसने इस बात का विरोध किया। इस पर उमा के पति ने उसे प्रताड़ित किया और मारपीट कर भूखा-प्यासा कमरे में बंद कर दिया और उमा देवी की हत्या कर दी गई। आरोप है कि उसका शव गायब करने की कोशिश भी की गई। इसी बीच किसी तरह उमा देवी (32) की पुत्री सृष्टि ने झारखंड के पाकुड़ जिले के सिंधीपाड़ा में अपने ननिहाल में मामा को फोन कर इस बात की सूचना दी। सृष्टि ने मामा से कहा कि मम्मी को सभी लोगों ने मिलकर मारपीट कर मार दिया है। उनके शव को एक कमरे में पलंग के नीचे डालकर कमरे का ताला लगाया हुआ है। सूचना मिलने के बाद जब मायके पक्ष के लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो बूढ़ी सास को छोड़कर ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार थे। शव से दुर्गंध आ रही थी। मायके पक्ष के द्वारा मामले की जानकारी भवानीपुर पुलिस को दी गई। त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष मुलायम प्रसाद यादव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतका के भाई ने ससुराल पक्ष के लोगों के विरुद्ध केस कराया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
ये भी पढ़ेःसभा में बोले सहनी, मोदी हटाने को गंगाजल से बनाई वैक्सीन