
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव की जीत पर आभार जताया है और बागेश्वर की जनता का धन्यवाद दिया है। उन्होंने इस जीत को मातृ शक्ति के समर्पण के रूप में देखा और बताया कि बागेश्वर की जनता लगातार भारतीय जनता पार्टी का समर्थन देती रही है। वे यह संवाद करते हुए कहे कि उन्हें विश्वास है कि जो सपने स्वर्गीय चंदन दास जी के थे, वो बीजेपी सरकार द्वारा पूरे किए जाएंगे।
बता दें उन्होंने सनातन धर्म पर आए द्विवादित टिप्पणियों के खिलाफ भी आवाज़ बुलंद की, कहते हुए कि आई एन डी आई ए गठबंधन के लोग सनातन धर्म के प्रति विरोध कर रहे हैं और उनके बयानों को निंदित किया। उन्होंने इसे गठबंधन की गंदी सोच के रूप में कट्टरता से बताया और उन बयानों की निंदा की।