Biharराजनीति

तेजस्वी को प्रमोट करते हुए बोले लालू, ‘इसे कहते हैं ईमानदार नेता’

लालू प्रसाद यादव, राजनीति की ऐसी शख्सियत जो किसी भी मुद्दे को जन-जन तक सहज और लोकप्रिय ढंग से पहुंचाने की काबलियत रखता है। एक ऐसा ही प्रयास लालू ने एक वीडियो पोस्ट करके किया है। उन्होंने इस वीडियो के माध्यम से अपने बेटे तेजस्वी को प्रमोट किया।

दी शाबाशी, बताया सभी का चहेता

हाल ही में लालू ने तेजस्वी का एक वीडियो अपने एक्स हैंडल पर साझा किया है। वीडियो में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) एक मंच से कह रहे हैं कि हम तो क्रिकेटर रहे हैं। हम डीपीएस आरकेपुरम में पढ़े और ड्रॉपआउट हो गए। 13 साल प्रोफेशन क्रिकेटर का रहा। राजनीति में आने के बाद लोगों ने बोला कि अनपढ़ है। अच्छी बात है, राजनीति में आइएगा तो विद्रोह होगा, विरोध होगा। आपकी इमेज को गार्निश किया जाएगा। हमने एक्सेपट किया। लोग तब बिहार में जंगल राज बताते थे। हम तो उस समय सीएम के बेटे थे। अगर जंगल राज होता तो हम भी फर्जी डिग्री बनवा लेते। वीडियो को साझा करते हुए लालू यादव लिखते हैं कि ईमानदार नेता इसे कहते हैं। पूरा खालिस। जो है, सो है। क्या छुपाना। गुण हैं सो छा गए। गुण, योग्यता किसी कागज की मोहताज नहीं। कोई दिखावा नहीं। यही आत्मविश्वास तेजस्वी जी (Tejashwi Yadav) को सबसे अलग कर सबका चहेता बनाते हैं।

ये भी पढ़ें:गया: श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनेगी 1080 बेड वाली धर्मशाला

Related Articles

Back to top button