Uttarakhand: बागेश्वर में विधानसभा उपचुनाव मतदान शांतिपूर्वक संपन्न, पिछली बार के मुकाबले इतने फीसद हुई वोटिंग

बागेश्वर, 5 सितंबर 2023 – उत्तराखंड के बागेश्वर विधानसभा सीट पर 5 सितंबर को मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया है। इस उपचुनाव के दौरान कुछ छिट-पुट घटनाएं घटित हुईं, लेकिन वोटिंग सही समय पर पूरी हो गई और सभी घटनाओं को समय पर निपटा दिया गया है। बागेश्वर में उपचुनाव के दौरान सभी बाजार बंद रहे, वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद की गई थी, और शराब की दुकानों को भी बंद कर दिया गया था। बागेश्वर उपचुनाव में कुल वोटिंग 55.42 परसेंट रही।
बता दें इस उपचुनाव की वोटिंग के लिए प्रशासन ने मजबूत सुरक्षा इंतजाम किए थे, और कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत और कुमाऊं आईजी नीलेश आनंद भरणे वोटिंग के दौरान मौजूद रहे और गतिविधियों का पूरी तरह से पालन किया। चुनाव ऑब्जर्वर राजेश कुमार ने भी सभी पोलिंग बूथों की निगरानी की और इंतजामों की जांच की।”
कांग्रेस और बीजेपी में सीधी टक्कर
बागेश्वर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस की सीधे तौर पर टक्कर मानी जा रही है। पिछली बार बागेश्वर से भारतीय जनता पार्टी के चंदन रामदास को 32000 से भी ज्यादा मत प्राप्त हुए थे इस बार उनकी पत्नी चुनावी मैदान में है।
बता दें चंदन रामदास ने बागेश्वर विधानसभा में 12 हजार से ज्यादा वोटो से कांग्रेस को हराया था इस बार देखना होगा कि यह आंकड़ा कहां पहुंचता है। अगर 12 हजार से अधिक मतों से बीजेपी इस सीट को जितती है तो उसके लिए यह बड़ी जीत होगी, लेकिन अगर ये आंकड़ा नीचे जाता है तो कांग्रेस के लिए इसे बढ़त ही माना जाएगा।
ये भी पढ़ें: Uttarakhand: मानसून सत्र के दूसरे दिन अनुपूरक बजट पेश करेगी सरकार, विपक्ष की ओर से हंगामे के आसार