उत्तराखंड में लागू होगा UCC, धामी सरकार ने किया खुलासा

उत्तराखंड में लागू होगा UCC, धामी सरकार ने किया खुलासा

उत्तराखंड में कब लागू होगा UCC, धामी सरकार ने किया खुलासा

Share

यूसीसी को लेकर पहले भी काफी विवाद हुआ है। केंद्र सरकार यूसीसी को लागू कराने की कोशिश में लगी हुई है। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य में यूनिफाइड सिविल कोड (यूसीसी) को जल्द ही लागू करने का सरकार का लक्ष्य है। इस साल यूसीसी का ड्राफ्ट मिलने पर प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी। उनका कहना है कि राज्य की जनता ने सिविल कोड पर प्रदेश सरकार का साथ दिया था। सरकार लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए इसे लागू करने की दिशा में आगे बढ़ेगी।

जनता ने दिया था UCC पर वोट

उत्तराखंड देश का पहला राज्य होगा जो सिविल कोड लागू करेगा। मुख्यमंत्री धामी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य सिविल कोड लागू कराने का है। इसका ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है। ड्राफ्ट कुछ ही दिनों में मिलने के बाद इसी वर्ष आगे बढ़ा दिया जाएगा। इसी तरह की नागरिक संहिता पार्टी के एजेंडे में भी है। साथ ही, उत्तराखंड की जनता ने इस मुद्दे पर 2022 के विधानसभा चुनावों में भाजपा को अपना मत देकर राज्य की राजनीति बदल दी थी। इससे पहले राज्य में पांच-पांच साल के लिए अलग-अलग पार्टी की सरकार बन रही थी। सीएम ने कहा कि जनता ने हमारा मार्ग प्रशस्त किया है, इसलिए सरकार सबसे पहले सिविल कोड को लागू करने के लिए आगे बढ़ेगी।

ये भी पढ़ें – धामी कैबिनेट में 20 फैसलों पर मुहर, उत्तराखंड सरकार ने लिए ये बड़े फैसले

अन्य खबरें