6 राज्यों में शुरू हुई ‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ स्कीम, जेब में पड़ा 200 रुपये का बिल आपको बना सकता है करोड़पति

Share

देश के लोगों में हर खरीददारी पर GST बिल लेने की आदत डेवलप करने के लिए केंद्र सरकार ने आज (1 सितंबर) से 6 राज्यों में ‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ स्कीम को लॉन्च कर दिया है। इस स्कीम में 200 रुपए के GST बिल से आप हर महीने 10 लाख रुपए तक जीत सकते हैं। वहीं हर तीन महीने पर बंपर लकी ड्रॉ में 1 करोड़ रुपए जीतने का मौका मिलेगा।

कैसे मिलेगा इनाम?

सरकार इस स्कीम को इसलिए शुरू कर रही है, ताकी हर खरीद के लिए GST बिल मांगने के चलन को बढ़ावा दिया जा सके। सरकार का मानना है कि इससे टैक्स चोरी या टैक्स से जुड़ी हेराफेरी के मामलों में कमी आएगी। इकनॉमिक टाइम्स की एक खबर के मुताबिक, बीते महीने GST काउंसिल की 50वीं बैठक हुई थी। बैठक में केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड ने कहा कि जांच में ये सामने आया है कि 25 फीसद GST अकाउंट मौजूद नहीं हैं या फिर 15 हजार करोड़ की टैक्स चोरी के बाद गायब हो गए हैं।

इस स्कीम के तहत लोगों को 200 रुपये या उससे ज्यादा के सामान की खरीद पर GST चालान को अपलोड करना होगा। खबरों के मुताबिक, लकी ड्रॉ की व्यवस्था से इनाम के लाभार्थी चुने जाएंगे। हर तीन महीने में ऐसे लकी ड्रॉ होंगे, जिनसे 1 करोड़ रुपए तक का प्राइज जीतने का मौका मिलेगा।

ये भी पढ़ें: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, रसोई गैस के बाद कमर्शियल LPG सिलेंडर 158 रुपये हुआ सस्ता