CM नीतीश के काफिले के लिए रोकी एंबुलेंस! BJP ने सरकार को घेरा

CM नीतीश के काफिले के लिए रोकी एंबुलेंस! BJP ने सरकार को घेरा
बिहार की राजधानी पटना के जेपी गंगा पथ पर सीएम नीतीश के काफिले के दौरान एक रुकी हुए एंबुलेंस का वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि सीएम के काफिले के लिए एंबुलेंस को रोका गया है।
इस मामले को लेकर बिहार बीजेपी ने ट्वीट कर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। इस वायरल वीडियो को लेकर बीजेपी ने बिहार सरकार को क्रूर, निर्दयी और असंवेदनशील बताया है।
हालांकि इस वायरल वीडियो को लेकर पटना के ट्रैफिक एसपी पूरण कुमार झा ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आया है। इसकी जांच की जा रही है।
वहीं, एंबुलेंस के ड्राइवर ने बताया कि कोई नहीं रोका था। मरीज के परिजनों ने बोला था कि रोक दीजिए। 10 मिनट का काम है तो हम मरीज के परिजन के कहने पर रुके हुए थे। पुलिस हमें नहीं रोकी थी। संयोग से बस उसी वक्त सीएम जा रहे थे। सीएम के जाने के 10 मिनट बाद हम वहां से निकले हैं। यह मामला रविवार का मामला है।
ये भी पढ़ें: पत्रकार विमल कुमार यादव हत्या मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को दबोचा, क्या जेल के अंदर रची गई साजिश?