
एशियन जूनियर स्क्वाश चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन दिखाया है भारत ने इस टूर्नामेंट में 4 मेडल हासिल किए, जिनमें 4 ब्रॉन्ज़ और 1 गोल्ड शामिल हैं। इस टूर्नामेंट में 15 साल की अनाहत सिंह ने अंडर-17 कैटेगरी के फाइनल मैच में हांगकांग की एना क्वांग को 3-1 से हराकर देश को गोल्ड दिलाया है।
वहीं सौर्य बावा, पूजा और आर्यवीर सिंह ने एक-एक ब्रॉन्ज़ मेडल हासिल किया भारत की युवा स्टार अनाहत सिंह का यह दूसरा स्वर्ण और अब तक का तीसरा पदक है। उन्होंने 2022 में थाईलैंड में एशियाई जूनियर चैंपियनशिप में लड़कियों के अंडर -15 वर्ग में अपना पहला गोल्ड जीता और 2019 में मकाऊ में आयोजित एशियाई जूनियर चैंपियनशिप में लड़कियों के अंडर -13 वर्ग में कांस्य पदक जीता था। साथ ही, उन्होंने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ खेलों में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था।