पहलवान मोहित कुमार ने रचा इतिहास, बने अंडर-20 विश्व चैंपियन !

Share

जॉर्डन में चल रही अंडर-20 विश्व चैंपियनशिप में भारतीय रेसलर मोहित कुमार ने इतिहास रच दिया है!!  मोहित कुमार ने टूर्नामेंट के 61 किलोग्राम फ्रीस्टाइल इवेंट में गोल्ड मेडल हासिल किया और फाइनल में रूस के एल्डार अखमादुदिनोव को 9-8 से हराकर चैंपियन बन गए इसी के साथ, मोहित कुमार यह उपलब्धि हासिल करने वाले चौथे भारतीय फ्रीस्टाइल पहलवान बन गए हैं।

इससे पहले, 2001 में पलविंदर चीमा और रमेश कुमार और 2019 में दीपक पुनिया ने इस चैंपियनशिप का स्वर्ण पदक जीता था। मोहित का यह साल शानदार रहा है। उन्होंने अपने सभी 13 मैच जीते हैं। इस साल उन्होंने एशियाई U20 चैंपियनशिप और एशियाई U23 चैंपियनशिप का गोल्ड भी जीता है।