हिन्दू जागरण मंच द्वारा प्रमुख सचिव का पुतला दहन, मांग पूरी न होने पर सचिवालय घेराव की चेतावनी

देहरादून से एक ख़बर सामने आई है। बता दें कि विकासनगर में हिन्दू जागरण मंच के जिला महामंत्री सुभाष सैनी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा MDDA सचिव मोहन सिंह बर्निया के खिलाफ़ नारे लगाकर बर्खास्तगी की मांग करते हुए प्रमुख सचिव का पुतला दहन किया।
आपको बता दें जिलाधिकारी देहरादून द्वारा एम.डी.डी.ए. डालनवाला देहरादून में (ई.डब्ल्यू.एस) फ्लेटो में पिछले 13 वर्षों से अवैध रूप से चल रही मस्जिद/मदरसे को सील करने के आदेश को एम.डी.डी.ए सचिव मोहन सिंह बर्निया द्वारा दरकिनार कर रविवार के दिन अविधिक मस्जिद/मदरसे चला रहे लोगो से साँठ-गांठ करने का आरोप लगाया था।
एम.डी.डी.ए सचिव के निलंबन करने की मांग को लेकर मुख्य सचिव उत्तराखण्ड शासन को एक पत्र देकर 18 अगस्त तक का समय दिया गया था। मांग पूरी ना होने पर आज हिन्दू जागरण मंच जिला देहरादून द्वारा हरबर्टपुर चौक व विकासनगर स्थित मण्डी चौक पर पुतला दहन किया गया।
उन्होंने आरोप लगाया कि लगातार पूरे प्रान्त में हो रहे विरोध, एम.डी.डी.ए. घेराव व मुख्य सचिव को सप्रमाण पत्र के बाद भी एम.डी.डी.ए. सचिव मोहन सिंह बर्निया को निलंबित न करना उत्तराखण्ड में भ्रष्टाचार कि जड़े गहरी होना तथा एक भ्रष्ट अधिकारी को शक्तिशाली संरक्षण प्राप्त होना दिखाता है। उन्होंने चेतावनी दी कि एम.डी.डी.ए. सचिव मोहन सिंह बार्निया को निलंबित नही किया गया तो 25 अगस्त को सचिवालय का घेराव किया जाएगा।
रिपोर्ट : प्रविन्द्र तुली
ये भी पढ़ें: तोता घाटी में भूस्खलन से ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे हुआ बंद, ट्रैफिक डायवर्ट