भारतीय हॉकी टीम ने कोरिया को हराकर सेमी-फाइनल में बनाई जगह

चेन्नई के राधास्वामी स्टेडियम में चल रहे एशियन चैंपियन ट्रॉफी में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमी फाइनल में जगह बना ली है भारतीय टीम ने कोरिया के साथ कांटे का मुकाबला खेला और 3- 2 से विरोधी टीम को मात दी।
इस मैच में भारत के नीलकांत शर्मा, हरमनप्रीत सिंह और मंदीप सिंह ने एक-एक गोल करते हुए शानदार खेल दिखाया और इस जीत के साथ भारतीय टीम ने सेमी फाइनल में जगह भी बना ली।
तीन जीत और एक ड्रॉ के बाद टीम इंडिया 10 अंकों के साथ लीग पॉइंट्स में शीर्ष स्थान पर है। दूसरी ओर मलेशिया ने भी आज जापान को हराते हुए अंतिम चार में अपनी जगह पक्की कर ली है। भारत का अगला मैच 9 अगस्त को होगा और टूर्नामेंट का फाइनल 12 अगस्त को खेला जाएगा।