Uttarakhand: ऋषिकेश में बड़ा हादसा, दीवार गिरने से मलबे में दबे लोग

Share

उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश से कोहराम मचा हुआ है। नदियों का जलस्तर इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि सभी नदियों के घाट पानी में डूब रहे हैं। जिस कारण उत्तराखंड के कई जगह पर हादसों की ख़बर सामने आ रही है। ऐसे में ऋषिकेश से ख़बर सामने आई है। बता दें कि तहसील क्षेत्र में दीवार गिरने से मलबे में दो व्यक्ति दब गए।

आपको बताते चले कि यह घटना लक्ष्मण झूला क्षेत्र में चौरासी कुटिया इलाके का है। इस हादसे की सूचना जिला आपदा नियंत्रण कक्ष को दी गई। जिसके बाद आपदा नियंत्रण कक्ष से एसडीआरएफ को तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर रेस्क्यू अभियान शुरू करने के निर्देश दिए गए।

एसडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन जारी किया। घटनास्थल से निरीक्षक कविंद्र सजवाण द्वारा बताया गया कि उक्त घटना में दो व्यक्ति दबे थे। इनमें से एक घायल को रेस्क्यू कर दिया गया है। दूसरे व्यक्ति की तलाश में SDRF का सर्च ऑपरेशन जारी है। पिछले कई दिनों से इलाके में भारी बारिश हो रही है। इसे ही दीवार गिरने का कारण बताया जा रहा है।

उक्त घटना में SDRF द्वारा गहन सर्चिंग के दौरान लापता व्यक्ति के शव को बरामद कर लिया गया है।

मृतक का विवरण

गजानन S/O गोपीचंद आयु 84 वर्ष
निवासी राजस्थान

ये भी पढ़ें: CM धामी ने ली आवास एवं शहरी विकास विभाग की बैठक, 15 दिन में स्वीकृत होंगे भवनों के नक्शे