
उत्तराखंड के चंपावत मुख्य बाजार में बुजुर्ग महिला से लूटपाट करने की ख़बर सामने आई है। बता दें कि आरोपी को चंपावत पुलिस ने घटना के मात्र 2 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया।
एसपी चंपावत देवेंद्र पिंचा के निर्देश पर बीते मंगलवार को चंपावत में बुजुर्ग महिला से रुपए लूटने के आरोपी को पुलिस ने घटना के मात्र 2 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया। जानकारी के मुताबिक चंपावत क्षेत्र की रहने वाली 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला मोती देवी नैनीताल बैंक चंपावत से अपनी वृद्धावस्था पेंशन निकालने गई थी। बुजुर्ग महिला 2 महीने की पेंशन 3000 निकाल कर जैसे ही बैंक से बाहर निकली तभी एक व्यक्ति ने उनके 3000 रुपए लूट कर बुजुर्ग महिला को धक्का देकर फ़रार हो गया।
एसएचओ उपाध्याय ने बताया कि बुजुर्ग महिला की तहरीर पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर महिला को साथ लेकर आरोपी की तलाश शुरू करी तथा सीसीटीवी फुटेज की मदद से 2 घंटे के भीतर रोडवेज बस स्टेशन चंपावत से लूट के आरोपी सुरेश प्रसाद उर्फ शेरा निवासी बापरू हाल निवासी चंपावत को लूट के 2600 रुपए के साथ मात्र 2 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।साथ ही एसएचओ ने बताया 400 रुपए की आरोपी शराब पी गया। आरोपी पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 392 व 411 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी में पूर्व में भी मारपीट का मुकदमा दर्ज है।
रिपोर्ट: अशोक सरकार
ये भी पढ़ें: Mussoorie: कांग्रेस ने अगस्त क्रांति दिवस पर शहीदों और आंदोलनकारियों को किया याद