आयोजित 50 वां जैकी फुटबॉल टूर्नामेंट विवादों में, कॉलेज के बाहर खिलाड़ियों ने किया हंगामा

मसूरी सेंट जार्ज कॉलेज द्वारा आयोजित 50 वां जैकी फुटबॉल टूर्नामेंट विवादों में नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि मसूरी सेंट जार्ज कॉलेज द्वारा 50 वां जैकी फुटबॉल टूर्नामेंट में दो खिलाड़ियों द्वारा नियमों का उलघन्न कर देहरादून लीक खेले जाने पर दो खिलाड़ियों सहित दों टीमों को टूनामेंट से बाहर कर दिया गया।
जिसके बाद टीम के सदस्यों द्वारा मसूरी सेंट जार्ज कॉलेज गेट के बाहर जमकर हंगामा किया गया। वहीं हंगामे को देखते हुए मसूरी पुलिस और कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट के नेतृत्व पर मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करने की कोशिश की गई। इसी बीच स्कूल प्रबंधन ने मंगलवार को खेले जाने वाले सभी मैचों को रद्द कर दिया।
स्कूल प्रबंधन के सदस्य कलम सिंह बर्थवाल का कहना है कि मसूरी सेंट जॉर्ज कॉलेज द्वारा स्थानीय खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए जैकी फुटबॉल टूर्नामेंट पिछले 50 सालों से आयोजित करता रहा है। परंतु कुछ लोग माहौल को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि नियम के अनुसार देहरादून फुटबॉल लीक खेलने वाले खिलाड़ियों को जैकी फुटबॉल टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने की कोशिश कर रहे हैं जो किसी भी हाल में नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्कूल स्पोर्टस कमेटी के पास दो खिलाड़ियों के द्वारा देहरादून फूटबाल लीक खेले जाने के पुख्ता प्रमाण है। ऐसे में स्पोटर्स कमेटी अपने उच्च अधिकारियों से बात कर रहे हैं और किसी भी हाल में नियमों के विरुद्ध किसी को जैकी टूर्नामेंट में खेलने दिया जाएगा।
नवचेतन टीम के मैनेजर रविंद्र रावत ने बताया कि स्कूल प्रबंधन षड्यंत्र के तहत उनके खिलाड़ियों को बाहर करने की कोशिश कर रही है। जिन खिलाड़ियों का नाम स्कूल प्रबंधन ले रहा है, वह खिलाड़ी उनके नहीं है जिसके उनके पास पर्याप्त सबूत है कि उनके खिलाड़ी देहरादून लीक नहीं खेले हैं। परंतु उसके बावजूद भी स्कूल प्रबंधन पर द्वारा उनकी टीम के साथ अन्य। साथ ही एक टीम को टूनामेंट से बाहर कर दिया गया है। जो किसी भी हाल में बर्दाश्त नही किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सेंट जॉर्ज कॉलेज नहीं चाहती कि कोई और टीम जैकी टूर्नामेंट जीते जिसको लेकर यह पूरा षड्यंत्र रच रहे हैं। उनकी नवचेतन टीम के खिलाड़ी बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। जिससे सेंट जॉर्ज कॉलेज के कोच और खिलाड़ी बौखला गए हैं। यही कारण वह बेवजह का आरोप लगाकर उनकी खिलाड़ियों और टीम को बाहर करने की कोषिष कर रही है। उन्होंने कहा कि उनकी टीम और खिलाड़ी हर हाल में मैच में प्रतिभाग करेंगी और अगर उनकी टीम को प्रतिभाग नहीं करने दिया जाएगा तो वह इसको लेकर उग्र आंदोलन करेगे वह अपनी टीम के सदस्यों के साथ सेंट जार्ज कालेज के गेट भूख हड़ताल करेंगे।
रिपोर्टर-सुनील सोनकर
ये भी पढ़ें: Mussoorie: मसूरी में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई, दो ढांचों को किया सीज