Uttarakhand

Mussoorie: जॉर्ज एवरेस्ट के पास खाई में गिरने से दिल्ली के टूरिस्ट की मौत, पुलिस जांच में जुटी

उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसे में मसूरी से सड़क दुघर्टना की ख़बर सामने आई है। बता दें कि मसूरी के ऐतिहासिक जॉर्ज एवरेस्ट के पास खाई में गिरने से दिल्ली के पर्यटक की मौत हो गई। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस, एनडीआरएफ, मसूरी फायर सर्विस के जवान मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद खाई में गिरे युवक को निकालकर मसूरी उप जिला चिकित्सालय 108 एम्बुलेंस के माध्यम से ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद पर्यटक की मौत घोषित कर दी।

कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया

मसूरी कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि बीते शुक्रवार के देर शाम को शहर के पर्यटन स्थल जॉर्ज एवरेस्ट में 500 मीटर गहरी खाई में गिरने से दिल्ली के पर्यटक की मौत हो गई। मृतक दिल्ली से अपने चाचा और अन्य रिश्तेदारों के साथ घूमने के लिए आया था। उन्होंने बताया कि जॉर्ज एवरेस्ट पार्क से करीब 50 मीटर ऊपर से एक युवक पैर फिसलने से खाई में गिर गया है। पुलिस, फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

उन्होंने कहा कि युवक काफी गहरी खाई में गिर गया था। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। वह अस्पताल पहुचने से पहले युवक की मौत हो गई थी। उन्होंने कहा कि मृतक की शिनाख्त उमेश कुमार (29) पुत्र ब्रह्म कुमार निवासी दुखेड़ा थाना कांधला जिला शामली उत्तर प्रदेश हाल निवासी कल्याणपुरी दिल्ली के रूप में हुई।

ये भी पढ़ें: जब CM योगी की बहन से मिलीं PM मोदी की बहन, जानें फिर क्या हुआ…

Related Articles

Back to top button