लक्सर: महिला की मौत से गुस्साए परिजन, निजी अस्पताल में जमकर की तोड़फोड़

उत्तराखंड से मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। बता दें कि लक्सर के दाबकी गांव निवासी एक युवती की लक्सर के निकट एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान तबीयत खराब हो गई। बीमार युवती को आनन—फानन में उपचार के लिए देहरादून रेफर किया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने लक्सर के निजी अस्पताल संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।
ये है पूरा मामला
दाबकी कला गांव निवासी महिला के भाई मोनू के मुताबिक महिला गर्भवती थी। लेकिन विगत 24 जुलाई को शारीरिक कमी के चलते उसका गर्भपात हो गया। इसके बाद परिवार वालों ने उसे लक्सर गोवर्धनपुर मार्ग एक निजी अस्पताल में भर्ती कर दिया। जहां डॉक्टरों ने उसकी शाम के समय छुट्टी कर दी।
दो दिन बाद 26 जुलाई को महिला की फिर से तबीयत बिगड़ गई। उसे उलटी शुरू हो गई। इसके बाद परिवार वाले उसे अस्पताल ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने बताया कि उसकी प्लेट डाउन है। लेकिन उसकी तबीयत में जल्द सुधार हो जाएगा। परिजनों का आरोप है कि इसके बाद 28 जुलाई की रात में अस्पताल संचालक ने युवती को किसी दूसरे अस्पताल में ले जाने की सलाह दी।
इस पर परिवार वाले 29 की सुबह उसे रुड़की स्थित विनय विशाल अस्पताल में ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने उसे किसी अन्य दूसरे अस्पताल में ले जाने की बात कही है। इस पर परिवार वालों ने युवती को देहरादून के महत इंद्रेश अस्पताल में भर्ती कर दिया। महिला के भाई मोनू मुताबिक डॉक्टरों ने बताया कि उसके पूरे शरीर में सेफ्टिंग फैल चुका था तथा जिसके चलते उसकी देर रात अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।
इससे गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों निजी अस्पताल संचालक पर उसके इलाज में लापरवाही करने के आरोप लगाकर जमकर तोड़फोड़ की। परिजनों का कहना था कि लक्सर के अस्पताल संचालक ने पैसे बनाने के लालच में इलाज में लापरवाही बरती हैं और समय पर उसे रेफर नहीं किया। जिस वजह से उसके पूरे शरीर में सेफ्टिक फैल गया था। हंगामे और तोड़फोड़ को देखकर अस्पताल संचालक व मौजूद स्टाफ मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा घटना की जानकारी ली। उधर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरचंद शर्मा ने बताया कि परिवार वालों की ओर से घटना की तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्टर जसवीर सिंह
ये भी पढ़ें: Uttarakhand: आंचल ने लॉन्च किया टेट्रा पैक, लंबे समय तक दूध से बने उत्पाद उपयोग कर सकेंगे