रलावता टोल प्लाजा पर फायरिंग, टोल मांगने पर बदमाशों ने टोलकर्मी को गोली मारी

Share

रलावता टोल प्लाजा पर हुई वारदात को लेकर पुलिस ने कार सवार एक युवती समेत चार युवकों को गिरफ्तार किया है। आरेपियों से घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है। सीकर जिले के रलावता कस्बे के टोल प्लाजा पर आज सुबह बदमाशों ने टोल मांगने पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से एक टोलकर्मी घायल हो गया। गंभीर हालत में उसे जयपुर रेफर किया गया है। ये पूरी घटना टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैछ हो गई।  

जानकारी के अनुसार एक बिना नंबर की तेर रफ्तार स्विफ्ट का बैरियर तोड़ते हुए टॉल से आगे निकलने लगी। इस दौरान टोल कर्मियों ने कार को रोका और टोल मांगा। इससे गुस्साए कार सवार नीचे उतरे और एक टोलकर्मी पर गोली चला दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। इसके  बाद टोल कर्मियों ने वारदात की जानकरी पुलिस दी। पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों और नाकाबंदी कर फरार कार सवारों की तलाश शुरू की।  

इस दौरान बिना नंबर प्लेट की कार को नीम का थाना पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने कार सवार चार युवक और एक युवती को गिरफ्तार कर लिया है। घटना को लेकर श्रीमाधोपुर पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।  

ये भी पढ़ें: ‘गुर्दे की पथरी’ का बगैर बेहोशी और चीर-फाड़ इलाज संभव, मरिजों में खुशी की लहर