Punjab

CM मान ने किया बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण, कहा – हर तरह के नुकसान की भरपाई करेंगे

पंजाब में बाढ़ और बारिश से तबाही मची है। संगरूर से लेकर पटियाला और गुरुदासपुर तक बदतर हालात हैं। संगरूर में आसमानी आफत ने पूरे इलाके की तस्वीर बदल दी। 24 घंटे पहले जहां जमीन दिखाई दे रही थी, वो इलाका 24 घंटे बाद बाढ़ के पानी में पूरी तरह डूब चुका है।

बाढ़ प्रभावित इलाकों में लगातार राहत और बचाव कार्य जारी है। खुद सूबे के मुखिया भगंवत मान ग्राउंड जीरो पर मौजूद हैं। सीएम मान ने आपदा से निपटने के लिए मोर्चा संभाल लिया है। आपको बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज यानी गुरूवार (13 जुलाई) को संगरूर में बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया। सीएम मान ने स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बाढ़ प्रभावित इलाकों में हर संभव मदद देने का ऐलान किया है।

सीएम मान ने कियाि ट्वीट

सीएम मान ने निरीक्षण की तस्वीरें साझा की हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि आज मैंने संगरूर में घग्गर से सटे बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया। लोगों से बातचीत कर हिम्मत दी। हम हर तरह के नुकसान की भरपाई करेंगे।

सीएम ने कहा कि हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण बात पानी में फंसे लोगों और बुजुर्गों की जान बचाना है। समय कठिन जरूर है लेकिन हम सभी को एक-दूसरे के सहयोग से इससे निपटना होगा। भगवान की कृपा से स्थिति ठीक हो जाएगी जल्द ही पहले की तरह स्थिर हो जाओ। हिम्मत और साहस बनाए रखो, प्रगति में रहो। हमेशा लोगों के साथ खड़े रहो।

https://twitter.com/BhagwantMann/status/1679462954939600897?s=20

ये भी पढ़ें: पटना में लाठीचार्ज, बीजेपी नेता ने इमरजेंसी से की तुलना

Related Articles

Back to top button