खेल

देश की बेटियों का कमाल, अंतराष्ट्रीय स्तर पर रौशन किया भारत का नाम

आयरलैंड के लिमेरिक में खेले जा रहे वर्ल्ड यूथ चैंपियनशिप में भारतीय महिला कंपाउंड आर्चरी टीम ने एक नहीं, दो कैटेगरीज़ में गोल्ड मेडल जीते हैं। भारतीय टीम ने अंडर-18 और अंडर-21 चैंपियनशिप जीतकर ये मेडल अपने नाम किए।

अंडर-18 वर्ग में ऐश्वर्या शर्मा, अदिति स्वामी और एकता रानी की मजबूत टीम ने संयुक्त राज्य अमेरिका की टीम का मुकाबला कर 214-212 के स्कोर के साथ यह गोल्ड मेडल हासिल किया। वहीं, अवनीत कौर, परनीत कौर और प्रगति की अंडर-21 महिला टीम ने मेक्सिको की एड्रियाना कैस्टिलो, जिमेनेज वाल्डेज़ और सेलेन रोड्रिग्ज के खिलाफ 222-214 के स्कोर के साथ जीत हासिल कर गोल्ड मेडल हासिल किया। इसी के साथ भारतीय टीम ने अब तक इस चैंपियनशिप में 3 गोल्ड मेडल हासिल कर लिए हैं।

Related Articles

Back to top button