
आयरलैंड के लिमेरिक में खेले जा रहे वर्ल्ड यूथ चैंपियनशिप में भारतीय महिला कंपाउंड आर्चरी टीम ने एक नहीं, दो कैटेगरीज़ में गोल्ड मेडल जीते हैं। भारतीय टीम ने अंडर-18 और अंडर-21 चैंपियनशिप जीतकर ये मेडल अपने नाम किए।
अंडर-18 वर्ग में ऐश्वर्या शर्मा, अदिति स्वामी और एकता रानी की मजबूत टीम ने संयुक्त राज्य अमेरिका की टीम का मुकाबला कर 214-212 के स्कोर के साथ यह गोल्ड मेडल हासिल किया। वहीं, अवनीत कौर, परनीत कौर और प्रगति की अंडर-21 महिला टीम ने मेक्सिको की एड्रियाना कैस्टिलो, जिमेनेज वाल्डेज़ और सेलेन रोड्रिग्ज के खिलाफ 222-214 के स्कोर के साथ जीत हासिल कर गोल्ड मेडल हासिल किया। इसी के साथ भारतीय टीम ने अब तक इस चैंपियनशिप में 3 गोल्ड मेडल हासिल कर लिए हैं।