एक्सीडेंट की खबरों के बीच एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए शाहरुख खान

sharukh khan
Share

शाहरुख खान के लेकर मंगलवार दोपहर एक खबर आई, कि अमेरिका में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उनका एक एक्सीडेंट हो गया, जिसकी वजह से उनकी नाक में चोट आई थी और उनकी माइनर सी सर्जरी भी हुई। खबर को अभी 24 घंटे भी नहीं हुए थे कि आज सुबह किंग खान अपने परिवार के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पोट हुए हैं। सर्जरी के बाद न पट्टी दिखी न टांके किंग खान को देख ऐसा नहीं लगा कि उन्हें कोई चोट भी लगी है।

इस दौरान एयरपोर्ट पर पैपराजी ने किंग खान से सेहत को लेकर सवाल किए। जिस पर किंग खान किसी से बिना कुछ कहे गाड़ी में बैठ जाते है। सुपरस्‍टार को सही सलामत देख उनके फैंस भी अब काफी खुश हैं। आपको बता दें कि ‘पठान’ के सुपरहिट होने के बाद शाहरुख की दो फिल्में ‘जवान’ और ‘डंकी’ इसी साल रिलीज होने वाली हैं। ‘जवान’ जहां अब सितंबर में रिलीज होगी। वहीं ‘डंकी’ साल के आखिर यानी दिसंबर में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

ये भी पढ़े:Salman Khan के शादी के प्रपोजल वाले वायरल वीडियो पर बोलीं जूही चावला, कहा-  आज तक मारते हैं ताना

अन्य खबरें