Rajasthan

Rajasthan: लालची पति ने पत्नी की कराई चार शादियां, पुलिस ने किया गिरफ्तार

राजस्थान के अलवर जिले से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, एक युवक अपनी पत्नी की कई शादियां कराता था और शादी के कुछ दिन बाद ही पत्नी ससुराल से गहने और नगदी लेकर फरार हो जाती थी।

ये है पूरा मामला

बता दें कि अलवर जिले के बानूसर के मीणा मोहल्ले में रहने वाले हरिमोहन मीणा ने 3 जून को असम के माधुनी में रहने वाली दीप्ति नाथ से शादी की थी। हरिमोहन के परिवार ने आठ लाख रुपये शादी में खर्च किए थे, जिसमें से चार लाख रुपये असम के बालेता नलबारी में रहने वाले लोयकालिता नाम के व्यक्ति को दिए थे और बाकी चार लाख रुपये शादी में खर्च हुए थे। शादी तक हरिमोहन को अपनी पत्नी यानी दीप्ति पर शक नही हुआ लेकिन शादी के कुछ ही दिन बाद ही उसे दीप्ति पर शक होने लगा क्योंकि शादी के तीन दिन बाद ही दीप्ति का स्वभाव बदल गया था और वह बार- बार असम जाने की जिद्द करती थी। हरिमोहन ने यह बात अपने घर में भी बताई थी। सभी घरवालें दीप्ति पर नज़र रखने लग गए।

21 जून की दोपहर को हरिमोहन के घर के बाहर एक कार आकर रुकी और कार में सवार ड्राइवर ने हॉर्न बजाया। हॉर्न की आवाज सुनते ही दीप्ति भागती हुई घर से बाहर आई और कार में बैठ गई। लेकिन हरिमोहन का बड़ा भाई हेमराम ने रोक लिया और उसने परिवार के अन्य लोगों को भी आवाज़ लगा दी। जिसके बाद सभी परिवार कार के सामने खड़े हो गए। परिवार दोनों को पकड़कर थाने ले गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने दीप्ति से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह पहले से शादीशुदा है। लोयकालिता ही उसका पति है और उनके दो बच्चे भी हैं। इसके बाद पुलिस ने लोयकालिता से पूछताछ की तो उसने हरिमोहन के परिवार पर आरोप लगाया कि वे सब दीप्ति को बहला-फुसलाकर अपने घर लेकर आए।

पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि लोयकालिता ने दीप्ति से दूसरी शादी की थी और दोनों साथ मिलकर लोगों को शादी के नाम पर ठगते थे। आरोपी अब तक दीप्ति की चार शादियां करा चुका है। आरोपी अपनी पत्नी को अविवाहित बातकर उसकी शादी करता था। इसके बदले में वह लड़के वालों से पैसे लेता था। शादी के कुछ दिन बाद दीप्ति आरोपी लोयकालिता को अपनी लोकेशन भेज देती है ताकि वह उसके साथ भाग सके। करीब 15 दिन बाद दीप्ति सही मौका देखकर ससुराल में रखे गहने और रुपये लेकर लोयकालिता के साथ फरार हो जाती थी। बता दें कि सबुतों के आधार पर पुलिस ने दोनोंं को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें: Rajasthan: 25 जुलाई से महिलाओं को मिलेंगे फ्री स्मार्टफोन, 3 साल तक मुफ्त इंटरनेट

Related Articles

Back to top button