आज ही के दिन 1983 में कपिल देव ने बनाए थे 175 रन

भारत के लोकप्रिय खिलाड़ी कपिल देव भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाले पहले कप्तान थे, उन्होंने 1983 के वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को अपनी कप्तानी में विश्व विजेता बनाया था, टीम इडिया के शानदार ऑलराउडंर कपिल देव ने भारत को चैंपियन बनाने में बल्ले और गेंद से भी बहुत अहम योगदान दिया था।
आज के दिन 1983 में कपिल देव ने विश्व कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ 175 रनों की पारी खेलकर भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे यादगार पारियों में से एक खेली थी कपिल ने यह पारी तब खेली जबकि भारत का स्कोर चार विकेट पर नौ रन था जो जल्द ही पांच विकेट पर 17 रन हो गया था, उन्होंने अपनी 138 गेंदों की पारी में 16 चौके और छह छक्के लगाए। उनके बाद दूसरा सर्वोच्च स्कोर सैयद किरमानी (नाबाद 24) का था।
भारत ने आठ विकेट पर 266 रन बनाए और फिर विरोधी टीम को 235 रन पर आउट करके 31 रन से जीत दर्ज थी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इस संबंध में गुरुवार को ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया जिसमें कपिल ने उस मैच की यादों को ताजा किया।
इस दिग्गज आलराउंडर ने कहा, ‘‘जिम्बाब्वे वाला मैच एक ऐसा मैच था जिससे पूरी टीम को यह लगने लगा था कि हम चोटी की चार टीमों को हरा सकते हैं और जब हमारा दिन हो तो हम किसी भी टीम को पराजित कर सकते हैं।