अश्विन की कमी टीम इड़िया को खली, WTC फाइनल में स्मिथ-हेड ने खेली बड़ी पारी

दुनिया के नंबर वन टेस्ट गेंदबाज को सबसे बड़े टेस्ट में मौका ना देना टीम इंडिया पर भारी पड़ गया। अश्विन की अनुपस्थिति का फायदा उठाकर ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने शतक कूट दिया।
WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में स्कोरबोर्ड पर 469 रन लगाकर तमाम भारतीय प्रशंसकों की उम्मीदों को लूट लिया। आर. अश्विन ने अब तक 92 टेस्ट मैच में 2.76 की औसत से रन देते हुए 474 विकेट लिए हैं। 113 एकदिवसीय मैचों में 4.9 की औसत से रन देते हुए 151 विकेट हासिल किए हैं। सबसे तेजी से 250 विकेट लेने वाले, 300 विकेट लेने वाले और 350 विकेट लेने वाले खिलाड़ी रहे हैं।
अश्विन सबसे अधिक बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी हैं। नाथन लियोन ने 48 पर बल्लेबाजी कर रहे रविंद्र जडेजा को जिस तरीके से ऑफ स्टंप के बाहर गेंद टप्पा खाने के बाद शार्प स्पिन के बूते स्लिप में फंसाया, उस लम्हे में करोड़ों इंडियन फैंस को अश्विन बहुत याद आया।