Bihar: पुल के पिलर और दीवार के बीच फंसा बच्चा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Share

बिहार के रोहतक जिले के नासरीगंज दाऊदनगर में स्थित सोन पुल में एक 11 साल का बच्चा गिर गया है। दरअसल, बच्चा मानसिक रूप से विक्षिप्त है। बच्चे को निकालने के लिए 20 घंटे से रेस्क्यू जारी है।

बच्चे का नाम रंजन कुमार है। वह खिरियाव गांव का रहने वाला है। उसके पिता का नाम शत्रुघ्न प्रसाद है। बताया जा रहा कि जब बहुत देर तक रंजन घर नही पहुंचा तब उसकी मां ने तलाश शुरू की। इसी बीच पुल के पास एक महिला ने बच्चे के रोने की आवाज सुनी। जिसके बाद युवती ने परिजनों को इस बात की ख़बर दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने बच्चे को निकालने का बहुत प्रयास किया पर बाद में पुलिस को घटना की ख़बर दी।

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को निकालने के लिए 20 घंटे से रेस्क्यू जारी है। एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीम बच्चे को निकालने की कोशिश में जुटी हैं। हालांकि पहले बच्चे के रोने की आवाज आ रही थी पर अब आना बन्द हो गई है।  

मौके पर NDRF की टीम ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर पहुंची है। बच्चे तक ऑक्सीजन पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही रेस्क्यू टीम पुल को ऊपर से तोड़कर बच्चे तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है। मौके पर भारी पुलिसबल तैनात है। सूचना मिलने के बाद से बीडीओ मोहम्मद जफ़र इमाम, सीओ अमित कुमार, थानाध्यक्ष सुधीर कुमार भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर मौजूद हैं।

ये भी पढ़े: पटना के मॉल में गुरु गोबिंद सिंह की प्रतिमा लगाने पर विवाद, SGPC बोले, ‘सिख धर्म में मूर्ति पूजा नहीं’