Uttarakhand: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर शुरू हुआ बीजेपी का मंथन

Share

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राज्य में रही विकास योजनाओं की प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। दिल्ली में भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में सीएम ने बताया कि प्रदेश सरकार ने सशक्त उत्तराखंड 2025 मिशन पर काम शुरू किया है। जिसके तहत राज्य के सकल घरेलू उत्पाद को अगले 5 सालों में दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया है।

लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली भाजपा मुख्यालय में भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की। बैठक में सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देजनर बैठक में विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही राज्यों में चल रहे विकास कार्यों में तेजी लाने और जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर भी मंथन हुआ। बैठक में भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अपनी अपनी सरकारों का रिपोर्ट कार्ड पेश किया।

बैठक में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड राज्य के विकास के लिए चल रहे विकास कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सीएम ने कहा कि केंद्र की 13 फ्लैगशिप योजनाओं पर गंभीरता से काम किया जा रहा है। जिसके कारण पीएम आवास योजना ग्रामीण, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, सॉइल हेल्थ कार्ड , किसान क्रेडिट कार्ड (फिशरीज़) और स्वामित्व स्कीम में 100 प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर लिया गया है। मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में भी बैठक में पीएम मोदी को जानकारी दी।

बैठक में सीएम धामी ने कहा कि राज्य के किसानों की आय को दोगुना करने के मद्देनजर 300 करोड़ रूपये की कैपिटल सब्सिडी के साथ सभी किसानों को पॉली हाउस वितरित किया जा रहा है। जिससे उत्तराखंड, उत्तर भारत के लिये ऑफ सीजन वेजिटेबल के एक प्रमुख केंद्र के रूप में उभर सके।   

ये भी पढ़ें:Uttarakhand: जी-20 में आए डेलीगेट्स हुए उत्तराखंड के मुरीद