2 हजार के नोट बदलने को लेकर SBI की गाइडलाइन, पर्ची और आईडी की जरूरत नहीं

2 हजार के नोट को चलन में बाहर कर दिया गया है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि 2 हजार के नोट वापस लिए जा रहे हैं। ऐसे में 30 सिंतबर तक सभी लोग अपने नोट बैंक में जाकर बदलवा सकते हैं। नोटों को बदलने का काम 23 मई से शुरू कर दिया जाएगा। इससे पहले रविवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने नोट बदलने को लेकर अहम जानकारी साझा की है।
SBI ने स्पष्ट किया है कि एक समय में 20000 रुपये की सीमा तक के 2000 के नोट बदलने की सुविधा बिना किसी पर्ची की मांग के दी जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक 2 हजार के 10 नोटों को बदलने के लिए किसी पहचान (आईडी) की जरूरत नहीं है। किसी तरह का फॉर्म भी नहीं भरना होगा।
ये भी पढ़ें: RBI के फैसले पर CM केजरीवाल ने कसा PM मोदी पर तंज, ‘अनपढ़ पीएम को कोई कुछ भी बोल…’