Uttarakhand

Uttarakhand: बीजेपी नेता की बेटी से मुस्लिम युवक की शादी का कार्ड वायरल, शादी समारोह स्थगित

सोशल मीडिया में पौड़ी के नगरपालिका अध्यक्ष और बीजेपी नेता यशपाल बेनाम की बेटी की शादी का कार्ड वायरल हो गया। शादी के कार्ड पर राजनीति गर्माने के बाद पौड़ी पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम ने शादी समारोह को स्थगित कर दिया है। यशपाल बेनाम ने कहा है कि शादी को लेकर जन भावनाओं के मद्देनजर उन्होंने शादी समारोह को स्थगित किया है। यशपाल बेनाम की बेटी के मुस्लिम युवक से शादी को लेकर जबरदस्त विरोध जताया जा रहा था।

पौड़ी नगरपालिका अध्यक्ष और बीजेपी नेता यशपाल बेनाम की बेटी की शादी का कार्ड सोशल मीडिया में वायरल होने से शादी को लेकर विवाद खड़ा हो गया। यशपाल बेनाम की बेटी की शादी का कार्यक्रम अमेठी निवासी रईस अहमद के बेटे मोनिस से 28 मई को तय किया गया। लेकिन सोशल मीडिया में शादी का कार्य वायरल हो गया। बीजेपी नेता की बेटी की यूपी के एक मुस्लिम युवक से हो रही शादी के कार्ड को लेकर बीजेपी नेता को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया। हिंदूवादी संगठनों ने भी यशपाल बेनाम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।

विहिप नेता साध्वी प्राची ने भी इस शादी पर आपत्ति जताते हुए इसे षडयंत्र बताया। सोशल मीडिया में ट्रोल होने और लगातार उठ रहे विरोध को देखते हुए यशपाल बेनाम ने शादी समारोह को स्थगित कर दिया है। यशपाल बेनाम ने कहा है कि ये सही है कि अपनी बेटी की भावनाओं को देखते हुए मुस्लिम युवक से शादी के इस समारोह को वो पौड़ी में करने जा रहे थे। लेकिन जन भावनाओं की कद्र करते हुए इस समारोह को स्थगित करने का निर्णय लिया है।

पौड़ी पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम की बेटी की मुस्लिम परिवार में शादी के समारोह को लेकर बीजेपी भी असहज हो रही थी। लोग लव जेहाद के मामलों को लेकर मुखर रहने वाले बीजेपी नेताओं पर तरह तरह के सवाल खड़े कर रहे थे। जिसे देखते हुए यशपाल बेनाम ने इस शादी समारोह को स्थगित कर इस विवाद को शांत करने की कोशिश की है।

ये भी पढ़ें:Uttarakhand: देहरादून में हुई बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति, ‘महाजनसंपर्क अभियान’ को लेकर हुआ मंथन

Related Articles

Back to top button