BJP का ‘अनिश्चितकालीन धरना’ फेल, नहीं पहुंचा एक भी दिल्लीवासी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नए आवास लेकर भाजपा, सूबे के सीएम समेत आप पार्टी का घेराव कर रही थी। हाल ही में केजरीवाल के आवास के सौंदर्यीकरण को लेकर, भाजपा ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया था। इसके लिए भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सीएम के आवास के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया था, जिसे ऑपरेशन शीशमहल (Operation Sheesh Mahal) नाम दिया गया। हालांकि, भाजपा का ये ‘ऑपरेशन शीशमहल’ पूर्ण रूप से फेल हो गया। दरअसल, बीजेपी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के खिलाफ धरना देने के लिए, दिल्ली वासियों को आमंत्रित किया था। इसके बाद मौके पर पंडाल तो लगा, लेकिन दिल्ली का एक भी नागरिक समर्थन के लिए नहीं पहुंचा। साथ ही धरना स्थल से भाजपा नेता भी गायब रहें।
अब आप पार्टी भाजपा पर जमकर कटाक्ष कर रही है। दिल्ली की आप सरकार के मंत्रियों ने भाजपा की इस हार को लेकर ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी।
देखें आप की ओर से किए गए पलटवार
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा, “दिल्ली की जनता ने कहा “केजरीवाल का घर उनका निजी मकान नही केजरीवाल हमारे लिए अच्छे काम कर रहे हैं नौटंकी दल BJP उनके कामों को रोकने में जुटी है”।
दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने ट्वीट कर कहा कि, “भाजपा वालों समझ जाओ। दिल्ली वाले तुम्हारी नौटंकी के झाँसे में आने वाले नहीं हैं! उन्हें पता है कि उनका बेटा अरविंद केजरीवाल उनके लिए रात दिन काम करता है। तुम्हारे कीचड़ उछालने से उनको कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता!”
भाजपा की इस हार का मजाक उड़ाते हुए विमय शर्मा ने कहा, ” धरने को लेकर विश्व भर में चर्चा। यूनेस्को ने भाजपा के इस धरने को दुनिया का सबसे बेस्ट धरना कहा।”
वहीं, नरेश बलयान ने कहा कि, “इनके धरने में इंसान तो छोड़िए मच्छर मक्खी भी धरने में नही आते। उन्हें भी पता है की ये नौटंकी कर रहे हैं।”
मुकेश अहलावत ने ट्वीट कर कहा कि, “यह तो शुरू होने से पहले ही खत्म हो गए। जब आप बिना किसी मजबूत तर्क के इस प्रकार की नौटंकी करते हैं, तो आपको जल्द ही अपना बोरिया बिस्तर उठाकर निकलना पड़ता है…”
इतना ही नहीं, धरना फेल होने के बाद, दिल्ली की जनता ने भी भाजपा की खूब चुटकी ली। यहां तक की ट्विटर पर #BJPOperationSheeshMahalFail ट्रेंड होने लगा।