Uttar Pradeshक्राइम

Uttar Pradesh: उमेश पाल हत्याकांड में एक बड़ा खुलासा, दिल्ली से मंगाए गए थे असलहे

Uttar Pradesh: प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड के मामले में आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं। इसी कड़ी में एक और नया खुलासा सामने आया है। उमेश पाल की हत्या के लिए दिल्ली से असलहे मंगाए गए थे। हत्याकांड में शामिल पांच लाख के इनामी गुड्डू मुस्लिम ने दिल्ली से असलहे मंगाए थे।

हत्या के लिए दिल्ली से मंगाए गए थे असलहे Uttar Pradesh

उमेश पाल की हत्या के लिए असलहे दिल्ली से मंगाए गए थे। इन असलहों का इंतजाम गुड्डू मुस्लिम ने अंतरराज्यीय असलहा तस्कर से कराया था। इस बात का खुलासा खुद असलहा सप्लाई करने वाले तस्कर अवतार सिंह और दिल्ली में पकड़े गए असद के तीन मददगारों ने किया है। उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार गुड्डू मुस्लिम की पुलिस तलाश कर रही है। दिल्ली पुलिस ने मार्च में अवतार सिंह नाम के अंतरराज्यीय असलहा तस्कर को गिरफ्तार किया था। जिसके तार न सिर्फ दिल्ली बल्कि कई अन्य राज्यों से भी जुड़े हुए हैं।

अवतार सिंह ने किए कई बड़े खुलासे Uttar Pradesh

गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में अवतार सिंह ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल से बताया कि उसने दो युवकों को 10 विदेशी असलहे सप्लाई किए थे। जिसके बाद मार्च को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने खालिद और जीशान नाम के दोनों युवकों को गिरफ्तार किया था। साथ ही उनके पास से दो पिस्टल और मैगजीन बरामद की थी। जिसके बाद खालिद और जीशान की निशानदेही पर पुलिस ने 31 मार्च को जावेद नाम के युवक को गिरफ्तार किया। दिल्ली पुलिस ने जब तीनों से पूछताछ की तो एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ। तीनों ने पूछताछ में खुलासा किया था कि उमेश पाल की हत्या के बाद अतीक अहमद का बेटा असद और उसका साथी गुलाम दिल्ली पहुंचे थे। साथ ही उन्होंने बताया कि उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी गुड्डू मुस्लिम ने अवतार के जरिए उनसे 10 असलहे मंगवाए थे।

तलाश में जुटी दिल्ली पुलिस

असलहा सप्लाई की जानकारी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस भी गुड्डू मुस्लिम की तलाश में जुट गई है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गुड्डू के नाम एक नोटिस भी जारी किया। जिसमें लिखा है कि आर्म्स एक्ट के मामले में पुलिस को कुछ ऐसे सबूत मिले हैं। जिसके आधार पर गुड्डू मुस्लिम से पूछताछ की जानी है।

ये भी पढ़ें: Uttar Pradesh: यूपी में दो शहरों के बीच दौड़ेगी मेट्रो, लखनऊ-कानपुर के लोगों को राहत

Related Articles

Back to top button