Hyundai Creta EV: जल्द भारत में उतरेगी शानदार EV, मिलेंगे धमाकेदार फीचर्स

Hyundai Creta EV

Hyundai Creta EV

Share

Hyundai Creta EV: कॉम्पैक्ट SUVs के बाजार में राज करने वाली हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) का इलेक्ट्रिक वर्जन जल्द बाजार में उतरने वाला है। बता दें की बाजार में यह गाड़ी एमजी जेडएस ईवी (MG ZS EV) को कड़ी टक्कर देगी। टेस्टिंग के दौरान इस गाड़ी को काफी बार देखा जा चुका है। क्रेटा के इलेक्ट्रिक वर्जन के डिजाइन की बात करें तो इस गाड़ी का डिजाइन मौजूदा क्रेटा के समान ही रहेगा। समय के साथ कंपनी इसके डिजाइन में अपडेट करती रहेगी। क्रेटा ईवी में हुंडई कोना (Hyunai Kona) के समान ही बैटरी पैक मिलेगा जो की एक चार्ज में 400 km की रेंज देता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक क्रेटा ईवी में 100kW का इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगा जो 136hp की पावर और 395Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। कंपनी साल में 25000 क्रेटा इवी की बिक्री करने की उम्मीद रखती है। इसी के साथ क्रेटा ईवी की बिक्री साल 2024 के अंत तक शुरु हो सकती है।

भविष्य में ईवी की अपार संभावनाएं

आपको बता दें की भारत अब चीन और अमेरिका के बाद वैश्विक स्तर पर तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोटिव बाजार है। कयास लगाए जा रहे हैं की भविष्य में ईवी के लिए अपार संभावनाएं हैं। इसी के चलते हुंडई इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बाजार में पांव पसारने की तैयारी कर रही है। उम्मीद की जाती है कि भारत में हुंडई और किआ कंपनी की और गाड़ियों के इलेक्ट्रिक वर्जन भी जल्द बाजार में उतर सकते हैं। आपको बता दें कि सेल्टोस इलेक्ट्रिक (Seltos Electric) भी जल्द बाजार में तहलका मचा सकती है।

बाजार में देगी कई गाड़ियों को टक्कर

हुंडई डोमेस्टिक और ग्लोबल मार्केट में स्केलेबिलिटी के लिए ई-जीएमपी प्लेटफॉर्म भी विकसित कर रही है। आपको बता दें कि क्रेटा ईवी; Maruti YY8 इलेक्ट्रिक SUV, Tata Motors, Mahindra, MG, और Renault-Nissan को बाजार में कड़ी टक्कर देगी। यह सारी गाड़ियां 20 लाख की रेंज में उपलब्ध होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki Jimny: मात्र 9.99 लाख से शुरू होगी कीमत, Thar को देगी कड़ी टक्कर