‘इस्तीफा देना बड़ी बात नहीं, पर मैं अपराधी नहीं हूं’, WFI अध्यक्ष बृजभूषण सिंह

Brij Bhushan Singh
दिल्ली के जंतर- मंतर पर पहलवानों का धरना जारी है। आज भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने खुद पर लगाए गए आरोपों पर सफाई दी है। उन्होंने कहा जो आरोप लगाए गए हैं वो सारे बेबुनियाद हैं। उन्होंने कहा मुझे जनता की वजह से पद मिला है। उन्होंने कहा अखाड़े में एक ही परिवार क्यों है। ये खिलाड़ियों का धरना नहीं हैं मैं तो बहाना हूं, निशाना कोई और है। सुप्रीम कोर्ट से उपर कोई नहीं है।
मैं अपराधी नहीं हूं
बृजभूषण सिंह ने कहा,इस्तीफा देना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन मैं अपराधी नहीं हूं। अगर मैं इस्तीफा देता हूं इसका मतलब होगा कि मैंने पहलवानों के आरोपों को स्वीकार कर लिया है। मेरा कार्यकाल लगभग समाप्त हो गया है। सरका ने 3 सदस्यीय समिति बनाई है और चुनाव 45 दिनों में होंगे और चुनाव के बाद मेरा कार्याकल समाप्त हो जाएगा।
ये भी पढ़े:Priyanka Chopra ने RRR को बताया तमिल फिल्म, ट्रोल होने पर बोलीं- ‘लोग ढूंढ़ते हैं मुझमें गलतियां’