
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनसमस्याओं को लेकर लापरवाह अधिकारियों, कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मुख्य सेवक सदन में जनता की समस्याओं की सुनवाई के दौरान सीएम ने ये निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि जनसमस्याओं के निस्तारण के लिए की गई कार्रवाई का वो खुद लगातार फीडबैक लेंगे।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सेवक सदन में जन समस्याएं सुनीं। प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों ने अपनी समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। लोगों ने स्वास्थ्य, सड़क, रोजगार, जमीन से संबंधित और अन्य समस्याएं सीएम के सामने रखीं। मुख्यमंत्री ने सभी लोगों को उनकी समस्याएं के जल्द समाधान का आश्वासन दिया।
ज्यादातर जन समस्याओं और शिकायतों का मुख्यमंत्री ने मौके पर ही समाधान किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सीएम कार्यालय के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जन शिकायतों और समस्याओं के पत्र, जल्द समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को भेजा जाए। सीएम ने कहा कि समाधान के लिए हुई कार्रवाई का वो खुद भी फीडबैक लेंगे।
मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों को ये भी निर्देश दिया कि जनशिकायतों के निस्तारण में बेवजह देरी करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। सीएम ने कहा कि ब्लॉक, तहसील या जिला स्तर पर समाधान नहीं होने के कारण लोगों को सीएम कार्यालय तक आने को मजबूर होना पड़ा रहा है। ऐसे में ये सुनिश्चित किया जाए कि लोगों की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर ही समाधान हो जिससे उन्हें बेवजह शासन या सीएम आवास के चक्कर नहीं लगाने पड़ें।