IPL 2023: CSK vs GT मैच में माही के 6 पर वायरल हो रही रवि किशन की भोजपुरी कमेंट्री

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) की शुरुआत शुक्रवार को ओपनिंग मैच डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच हुई। पहले मैच में हार्दिक पंड्या की GT टीम ने CSK को पांच विकेट से हरा दिया। आपको बता दें कि 16वें IPL का पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था।
इस मैच में रुतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल की धमाकेदार परफॉर्मेंस देखने को मिली है। हालांकि, जब CSK के कप्तान एमएस धोनी मैदान में खेलने आए, तो फैंस रोमांचित हो गए। आखिरी ओवर में कैप्टन कूल ने छक्का जड़ दिया। इस दौरान फैंस रवि किशन की भोजपुरी कमेंट्री से हैरान रह गए। अभिनेता कमेंट्री पैनल का हिस्सा थे और उन्होंने शुक्रवार को सीजन के ओपनर के दौरान अपने भोजपुरी वन-लाइनर्स से प्रशंसकों का मनोरंजन किया।
माही के छक्के मारने पर किशन ने कहा, ‘जियो जवान, जियो रे भोजपुरिया…’। अब उनकी कमेंट्री का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। साथ ही फैंस ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। ट्वीटर पर साझा की गई एक वीडियो में एक यूजर ने लिखा, “विश्वास नहीं होता कि IPL के लिए भोजपुरी कमेंट्री पाने में 15 सीजन लग गए। बेजोड़ मनोरंजन!” आप भी कमेंट्री सुनकर हैरान हो जाएंगे। नीचे दिए गए वीडियो पर एक नजर डालें।
गौरतलब है कि इस साल IPL 2023 को भोजपुरी और हिंदी के साथ-साथ कई भाषाओं में देखा जा सकता है। एमएस धोनी के एक छक्के और एक चौके ने CSK को 20 ओवरों में 178/7 पर पहुंचा दिया। कैप्टन कूल सात गेंदों में बने 14 रन बनाकर नाबाद रहे। हालांकि, CSK IPL 2023 का अपना पहला मैच नहीं जीती और GT ने अपनी शानदार जीत के साथ खाता खोल लिया।