Oxygen Plant Explosion: चटगांव में प्लांट में ब्लास्ट, 6 लोगों की मौत, कई घायल

Share

बांग्लादेश (Bangladesh) के दक्षिणपूर्वी हिस्से में स्थित चटगांव में ऑक्सीजन प्लांट में विस्फोट होने से 6 लोगों की मौत हो गई है। इस घटना में दर्जनों लोग घायल हो गए हैं। यह घटना शनिवार को बांग्लादेश में चटगांव के सीताकुंड (sitakunda) उपजिला के कदम रसूल (केशबपुर) इलाके में हुई है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि विस्फोट का असर इतना ज्यादा था कि आस पास की इमारतों को भी क्षति पहुंची है। आस पास की इमारतें हिल गई।

कई किलोमीटर तक असर

इस विस्फोट से घटनास्थल पर मौजूद 5 लोगों की तो जान गई ही साथ ही साथ इसका असर इतना ज्यादा था कि कुछ किलोमीटर दूर बैठे एक शख्स की भी मौत हो गई। ऑक्सीजन प्लांट से करीब एक किलोमीटर दूर अपनी दुकान कदम रसूल बाजार में बैठे 65 वर्षीय शमशुल आलम की धातु की वस्तु गिरने से मौत हो गई। आलम के भाई मौलाना ओबैदुल मुस्तफा ने मीडिया को बताया कि विस्फोट के बाद करीब 250-300 किलोग्राम वजनी एक धातु की वस्तु उनके ऊपर गिरी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

ऑक्सीजन प्लांट में विस्फोट की जानकारी मिलते ही सीताकुंड और कुमिरा फायर सर्विस की तरफ से 9 दमकल गाड़ियों को रवाना किया गया। दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में एक घंटा लग गया। पुलिस कर्मियों ने विस्फोट की वजह से घायल हुए 30 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया। घटना में मारने वालों की पहचान नहीं हो पाई है। हालांकि अभी तक विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

ये भी पढ़ें: ग्रीस में बड़ा हादसा, दो ट्रेन आपस में टकराई, 32 लोगों की मौत कई घायल