Uttarakhand

Uttarakhand: भगवान केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय, इस शुभ मुहूर्त पर खुलेंगे कपाट

22 अप्रैल से चारधाम यात्रा की शुरुआत होने जा रही है। वहीं अब बाबा केदार के कपाट खुलने की तिथि भी तय हो गयी है। भगवान केदारनाथ धाम के कपाट आगामी 25 अप्रैल को शुभ लग्नानुसार 6 बजकर 20 मिनट पर आम भक्तों के दर्शनार्थ के लिए खोल दिए जाएंगे।

आज महाशिवरात्रि के पर्व को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा है और सुबह से ही शिवलयो में शिभ भक्तो का तांता लगा हुआ है। वहीं उखीमठ में स्थित मंदिर और पंचकेदार गद्दीस्थल को इस बार महाशिवरात्रि के अवसर पर आठ क्विंटल फूलों से सजाया गया है। महाशिवरात्रि के पर्व पर पौराणिक परंपराओं के अनुसार पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर से केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि की घोषणा कर दी गयी है।ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में सुबह 9 बजे से पूजा अर्चना कर परम्परानुसार कार्यक्रम शुरू किया गया था।

बताते चले की आज केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथि तय करने के लेकर सुबह नौ बजे से ही पंचकेदार गद्दीस्थल में मंदिर समिति के आचार्यों की पंचांग गणना शुरू हो गयी थी।  पंचांग गणना के बाद तय किया की केदारनाथ मंदिर के कपाट 25 अप्रैल को शुभ लग्नानुसार 6 बजकर 20 मिनट पर आम श्रद्धालुओं के लिए केदारनाथ के कपाट खोल दिए जाएंगे। इससे पहले 20 अप्रैल को भैरवनाथ पूजा की जाएगी।

21 अप्रैल को भगवान केदार की चल विग्रह डोली ओंकारेश्वर मंदिर से प्रस्थान करेगी और रात्रि विश्राम के लिए गुप्तकाशी पहुंचेगी। 22 को फाटा, 23 अप्रैल को गौरीकुंड में विश्राम करेगी। 24 अप्रैल को डोली गौरीकुंड से केदारनाथ धाम के लिए रवाना होगी। 25 अप्रैल को 6 बजकर 20 मिनट पर मेष लग्न में केदारनाथ धाम के कपाट खोल दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें:Uttarakhand: प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन नियम को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित, साएम धामी ने की शिरकत

Related Articles

Back to top button