पंजाब: सीएम मान ने भ्रष्टाचार के मामले में कही ये बात, हड़ताल कर रहे PCS अफसरों को दिया अल्टीमेटम

Share

पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कड़ा एक्शन ले रही है। सीएम मान ने ये ऐलान किया है कि भ्रष्टाचार के मामले में किसी को छोड़ा नहीं जाएगा। जनता के एक-एक पैसे का हिसाब होगा। इसके साथ ही सीएम मान ने हड़ताली पीसीएस अफसरों को चेतावनी देते हुए कहा गया है कि अगर वे काम पर नहीं लौटे, तो उन्हें बर्खास्त कर दिया जाएगा।

भगवंत मान ने अपने सोशल मीडिया पर एक ऑर्डर पेस्ट करते हुए लिखा, “भ्रष्टाचार के मामले में किसी को नहीं बख्शा जाएगा, चाहे वह मंत्री हो संत्री हो या उनका कोई सगा संबंधी जनता के एक-एक पैसे का हिसाब लिया जाएगा।” बता दें कि पंजाब सतर्कता विभाग द्वारा विगत दिनों भ्रष्टाचार के एक मामले लुधियाना के आर टी ए नरिंदर सिंह धालीवाल को गिरफ्तार किए जाने के विरोध में राज्य भर के पीसीएस अधिकारी साम,मूहिक अवकाश पर चले गए हैं, जिसके कारण सरकारी विभागों का कामकाज ठप हो गया है। पंजाब रेवेन्यु ऑफिसर एसोसिएशन ने मंगलवार को कहा था कि उनकी मांगे नहीं माने जाने तक कोई भी पीसीएस अधिकारी कार्य नहीं करेगा।