मुख्यमंत्री का उधम सिंह नगरवासियों को तोहफा, नवनिर्मित खटीमा, गदरपुर बाईपास का  हुआ लोकार्पण

Share

 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उधमसिंह नगर वासियों को दो नए बाईपास की सौगात दी है। मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित गदरपुर और खटीमा बाईपास का लोकार्पण किया। इस दौरान केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने उधम सिंह नगर के कुटरी हाईवे का निरीक्षण भी किया। सीएम ने इस मौके पर स्थानीय लोगो को बदाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया। सीएम धामी ने कहा कि दोनों नए बाईपास पर यातायात शुरू होने से इस क्षेत्र के लोगों को जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा और उनकी यात्रा भी आसान हो जाएगी। सीएम ने कहा कि खटीमा और गदरपुर बाईपास से सितारगंज, रुद्रपुर, बनबसा, टनकपुर, चंपावत, लोहाघाट, पिथौरागढ़ और धारचूला के लोगों को फायदा मिलेगा ।