Who is Radhika Merchant: जल्द ही अंबानी परिवार की बनेंगी छोटी बहू, जानें कौन हैं राधिका मर्चेंट

radhika merchant
Share

Who is Radhika Merchant:  मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का रोका  हो गया है. इस कपल के रोके की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं. अंबानी परिवार की होने वाली छोटी बहू आखिर कौन हैं, चलिए जानते हैं..

राधिका एनकोर हेल्थकेयर के सीईओ और वाइस-चेयरमैन विरेन मर्चेंट की बेटी हैं. राधिका मर्चेंट ने न्यू यॉर्क यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है और एओ एक पोलिटिकल और इकनॉमिक्स ग्रैजुएट हैं.  कई सालों से राधिका का परिवार अंबानी परिवार को जानता है और राधिका नीता अंबानी से भी काफी क्लोज हैं.

हाल ही में नीता अंबानी राधिका के क्लासिकल डांस रिसाइटल में भी मौजूद थीं और दोनों एक साथ स्टेज पर भी नजर आई थीं. राधिका और अनंत का रिश्ता लाइमलाइट में तब आया, जब राधिका ने ईशा अंबानी की सगाई पर अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका मेहता के साथ परफॉर्म किया था.