भाजपा ने राहुल पर कसा तंज, टुकड़े-टुकड़े गैंग को लेकर किया सियासी प्रहार

राजधानी दिल्ली में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान लालकिले से राहुल गांधी के संबोधन को लेकर भाजपा हमलावर हो गई है। भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी प्यार फैलाने की बात कर रहे हैं। लेकिन उनके साथ ऐसे लोग भी आ रहे हैं जो भारत को बांटने की कोशिश कर रहे हैं।
गौरतलब है कि लाल किले से अपने संबोधन के दौरान राहुल गांधी ने भाजपा पर नफरत की राजनीति करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उन्हें कहीं भी नफरत या हिंसा नहीं दिखी मगर मैं जब भी न्यूज चैनल खोलता हूं तो हमेशा नफरत-हिंसा दिखाई देती है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि ये आपका ध्यान इधर से उधर लेकर जाना चाहते हैं। जो सच्चे मुद्दे हैं उस पर आपका ध्यान गलती से भी नहीं चला जाए।