ग्वालियर: 5 गुंडों ने खुलेआम एक युवक को गोलियों से किया छलनी, जानें पूरी वारदात

ग्वालियर जिले में सनसनीखेज वारदात सामने आया है। डबरा में 5 लोगों ने एक युवक पर 10 राउंड से ज्यादा फायर कर दिए जिसमें 3 गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के लिए बता दें कि इस गोलीबारी में वहीं खड़ा अन्य युवक घायल हो गया। वारदात के बाद हमलावर भाग निकले। डबरा पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
डबरा शहर के जवाहर कॉलोनी का रहने वाला 24 साल का प्रशांत बघेल रात को अपने घर के बाहर ही खड़ा था. उसी दौरान बाइक से आए 5 लोगों ने उस पर फायरिंग शुरू कर दी। हमलावरों ने करीब 10 से ज्यादा गोलियां चलाई. इस हमले में प्रशांत को 3 गोलियां लगीं. पास ही खड़े राज नाम के युवक को भी हमले में छर्रे लग गए। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर भाग निकले. परिवार के लोगों ने गोली लगने से गंभीर घायल प्रशांत को डबरा अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल राज को ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में रेफर किया गया है।
फोन पर गाली गलौज की रंजिश को लेकर हुई हत्या
मृतक प्रशांत के पिता इंदर सिंह बघेल की रिपोर्ट पर डबरा सिटी पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है. जसपाल सरदार, सत्तार शाह, शिवम जोशी, मोहित यादव, धर्मेंद्र करण के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। मृतक के करीबियों ने बताया कि 8 दिन पहले आरोपियों का प्रशांत के साथ विवाद हुआ था. उस दौरान फोन पर गाली गलौज भी हुई थी। इसी विवाद को लेकर बाद में प्रशांत और आरोपियों का बैठकर राजीनामा भी हो गया था।