खेल

IPL Auction 2023: माही की टीम ने जिस खिलाड़ी को दिखाया बाहर का रास्ता, उसकी लगी करोड़ों की कीमत

आईपीएल ऑक्शन 2023 का आयोजन 23 दिसंबर को कोच्चि में होना है। दरअसल, इस ऑक्शन में युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ कई युवा खिलाड़ी होंगे, जिस पर टीम की निगाहें पर होगी। ऐसे ही खिलाड़ियों की फेहरिस्त में शामिल हैं एन जगदीशन… युवा खिलाड़ी एन. जगदीशन आईपीएल में महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं, लेकिन ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने इस खिलाड़ी को रिलीज कर दिया था।

एन. जगदीशन के बल्ले से घरेलू क्रिकेट में खूब रन निकले उन्होंने घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगा दिया। बहरहाल, आईपीएल ऑक्शन में एन जगदीशन कई टीमों की रडार पर होंगे। दरअसल, एन जगदीशन ने रणजी ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। इस खिलाड़ी ने लगातार 5 मैचों में 5 शतक बना डाले। इसके अलावा अरूणाचल प्रदेश के खिलाफ मैच में 277 रनों की पारी खेली, यह लिस्ट-ए क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर है। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के 8 मैचों में 138 के औसत से 830 रन बना डाले।

Related Articles

Back to top button