पीएम मोदी ने नागपुर में छठी वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी

वंदे भारत एक्सप्रेस नागपुर
Share

महाराष्ट्र और गोवा के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नागपुर-बिलासपुर रूट पर छठी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। नई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने के बाद, पीएम मोदी ने नागपुर मेट्रो के पहले चरण का शुभारंभ करते हुए मेट्रो का टिकट खरीदा। सवारी करते हुए, पीएम ने छात्रों और स्थानीय लोगों के साथ बातचीत की।

आयोजन के दौरान, पीएम मोदी ने लगभग 590 करोड़ रुपये और 360 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकास किए जाने वाले नागपुर और अजनी रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखी।