बड़ी ख़बर

गुजरात में पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष पर साधा निशाना, कहा-‘कांग्रेस में मुझे गाली देने की लगी होड़’

गुजरात में आज पहले चरण का मतदान जारी है। वहीं 5 दिसंबर को दूसरे चरण का मतदान होने वाला है। लेकिन मतदान से ठीक पहले गुजरात के कलोल में प्रधानमंत्री ने एक जनसभा को संबोधित किया है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। वहीं पीएम ने सभा को संबोधित करते हुए सबसे पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के ऊपर निशाना साधा है।

पीएम मोदी ने खड़गे पर साधा निशाना

पीएम ने खड़गे पर निशाना साधते हुए बोला कि ‘रावण’ वाले बयान पर पलटवार किया और कहा कि कांग्रेस में इस बात की होड़ लगी है कि कौन मुझे कितना गाली दे सकता है। मैं खड़गे जी का सम्मान करता हूं। वह वही कहेंगे जो उन्हें कहने के लिए कहा जाएगा। कांग्रेस पार्टी को नहीं पता कि यह राम भक्तों का गुजरात है। रामभक्तों की इस भूमि पर खरगे जी से मुझे 100 सिर वाला रावण कहने के लिए कहा गया और उन्होंने ऐसा किया भी। इसके साथ ही अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में जब आपने मुझे दिल्ली भेजा था, तब देश में मोबाइल फोन बनाने की दो फैक्ट्रियां थीं, आज 200 से ज्यादा हैं। यदि आपकी पांचों अंगुलियां घी में हैं, तो एक अंगुली कमल का बटन दबाना चाहिए की नहीं।

Related Articles

Back to top button