Ind vs Nz: मैच हार कर भी टीम इंडिया ने बनाया वर्ल्ड रिकार्ड, जानें कैसे

आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाला मैच भले ही बारिश की भेंट चढ़ गया हो लेकिन इसी के साथ नया रिकार्ड भी कायम हो गया है। इस मैच में सिर्फ पहली पारी के कुछ ही हो पाए और बारिश ने खलल डाल दिया है। वनडे क्रिकेट के पूरे इतिहास में भारतीय टीम के सर्वाधिक 42 मैच रद्द हो हो गए हैं जो किसी भी टीम से सबसे ज्यादा है।
किसके कितने वनडे मैच हुए रद्द?
इसके बाद न्यूज़ीलैंड 41 रद्द मैचों के साथ दूसरे नंबर पर बनी हुई है। वहीं, श्रीलंका के अब तक 38 मैच, ऑस्ट्रेलिया के 34 मचै, इंग्लैंड के 30 मैच, वेस्टइंडीज़ के 30 मैच, साउथ अफ्रीका के 21 मैच, पाकिस्तान के 20 मैच, ज़िम्बाब्वे के 12 मैच, आयरलैंड के 10 मैच, बांग्लादेश के 7 मैच और अफगानिस्तान के 3 वनडे मैच रद्द हो चुके हैं।