Rajasthan: आपसी रंजिश में सोते हुए परिवार को गोलियों से भूना, 3 भाइयों की मौके पर मौत

Rajasthan: शनिवार रात को राजस्थान के भरतपुर जिले में आपसी विवाद में जमकर फायरिंग हुई. वारदात में तीन सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. एक साथ तीन हत्याओं से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को संभाला. पुलिस ने मृतकों के शवों को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
आपसी रंजिश में सोते हुए परिवार को गोलियों से भूना
वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना से वहां जबर्दस्त तनाव फैल गया. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं. पुलिस के अनुसार वारदात भरतपुर जिले के कुम्हेर थाना इलाके के सिकरौरा गांव में हुई. वहां आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया.
3 भाइयों की मौके पर मौत
एक पक्ष के युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर सोते हुए परिवार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इसमें गोली लगने से तीन सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई और दो महिलाओं सहित एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. गोलियों की आवाज पर गांव में हड़कंप मच गया.