खेल

Netherlands vs Ecuador इक्वाडोर के खिलाफ नीदरलैंड 1-0 से बनाई बढ़त, गैक्पो का टूर्नामेंट में दूसरा गोल

नीदरलैंड और इक्वाडोर के बीच पहले हाफ का खेल खत्म हो गया है। जानकारी के लिए बता दें कि कोडी गैक्पो के गोल की बदौलत नीदरलैंड की टीम 1-0 से आगे है।  वहीं इक्वाडोर की टीम ने हाफटाइम से ठीक पहले इंजरी टाइम में गेंद को गोलपोस्ट में डाल दिया था, लेकिन ऑफसाइड होने के कारण इसे खारिज कर दिया गया।

इक्वाडोर ने मैच में गोल के लिए छह शॉट्स लगाए हैं, लेकिन एक ही टारगेट पर रहा है। वहीं, नीदरलैंड ने एक ही शॉट लगाया है और वह टारगेट पर रहा। फिलहाल अभी भी मुकाबला कांटे का चल  रहा है।

Related Articles

Back to top button