संजू सैमसन को मौका न मिलने पर कई दिग्गज खिलाड़ी हुए खफा, हार्दिक पर भी उठ रहे सवाल

Share

उन्होंने टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए कभी कोई मैच नहीं गंवाया। पंड्या ने विदेशी जमीन पर खेली दोनों सीरीज को भी जीता। इससे पहले वह पहली बार कप्तानी करते हुए आईपीएल 2022 में डेब्यू करने वाली टीम गुजरात जायंट्स को भी चैंपियन बना चुके हैं।

इन तमाम खूबियों ने उन्हें भारतीय टी20 टीम के नए कप्तान चुने जाने की संभावना को लगभग पक्का कर दिया है, लेकिन खबर ये भी है कि उनको लगातार भारतीय टीम के कप्तान बनें रहने  के लिए बहुत ज्यादा पापड़ बेलने पड़ सकते हैं, हालांकि उसके लिए उन्हें काफी सम्स्या को झेलना पड़ेगा।

न्यूजीलैंड दौरे पर हुई टी20 सीरीज में पंड्या कप्तान थे। तीन मैच की इस सीरीज को भारत ने 1-0 से जीता। इस जीत के बावजूद प्लेइंग इलेवन के सेलेक्शन को लेकर थोड़ी कंट्रोवर्सी हुई। इस सीरीज में उन्होंने  उमरान मलिक और लगातार रन बनाने वाले भारत के कार्यवाहक कप्तान इस सीरीज में सेलेक्शन को लेकर पुरानी योजना पर कायम रहे, लेकिन शंजू सैमसन  को मौका न मिलने पर लोग सवाल  उठा रहे हैँ।

अन्य खबरें